Indian Cricketers salary will be doubled | वनइंडिया हिंदी

2017-12-15 16

As the year has came to an end and team India is continuously getting good news. Another good news for team India is that soon the increase in salary of cricketers will be announced. Cricketers were asking to increase their salary since a long time but now finally COA and BCCI indicated that soon they will be doubling the salary of Indian Cricketers. What will be the salary of Virat Kohli and other top players will left your eyes widened. Watch this video to know more.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल जल्द ही खिलाड़ियों की सैलरी को लगभग दुगुना किया जा सकता है. गौरतलब है कि लंबे समय से खिलाड़ी अपनी सैलरी बढाने की मांग करते आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासकों की समीति और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह तय किया है कि खिलाड़ियों की सैलरी को अब बढाया जाएगा. हाल में खिलाड़ियों से मुलाक़ात करने के बाद उनकी मांग को सुनने का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद अब यह ख़बर आई है. जाने कप्तान कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ोतरी के बाद कितनी होने की सम्भावना है.